35
हैदराबाद में कर्पूरी ठाकुर
जनशताब्दी समारोह के अवसर पर
साथी गोपाल सिंह जी,
सप्रेम नमस्कार।
सोशलिस्ट तहरीक के हमारे गौरव कर्पूरी ठाकुर जी की जन्मशताब्दी समारोह की कड़ी में आपने-अपने साथियों सूर्य नारायण आदि के सहयोग से जो शानदार आयोजन हैदराबाद में आयोजित किया उसके लिए आपकी तारीफ करना महज एक औपचारिकता ही होगी।
हिंदुस्तानी सोशलिस्टों के दिलों में हैदराबाद का एक खास मुकाम है। यहीं पर डॉक्टर लोहिया ने सोशलिस्ट पार्टी बनाने पर अपना मुख्य मरकज बनाया था।
यह वही शहर है जहां लोहिया के दीवाने मरहूम बद्री विशाल पित्ती जो शहर के मशहूर मालदार खानदान के वारिश होने के बावजूद एक मिशनरी के रूप में समाजवादी आंदोलन को मजबूत बनाने में अपने को खपा दिया था।
उन्हीं की लगन और मेहनत के कारण समाजवादी साहित्य का संकलन तथा प्रकाशन संभव हुआ।
मुझे फख्र है कि मेरे 50 साल से अधिक पुराने सोशलिस्ट साथी गोपाल सिंह भी उसी तरह हर प्रकार की दुश्वारियों के बावजूद तेलंगाना, खासतौर से हैदराबाद में उसी शिद्दत, समर्पण से लगे रहते हैं।
इस मौके पर कई पुराने सोशलिस्ट साथियों के साथ गुफ्तगू करने का आनंद तथा आंदोलन व विचारधाराको कैसे आगे बढ़ाया जाए पर चर्चा करने का मौका भी मिला।
आपने मेरी तथा रमाशंकर की जिस खुलूस्, मोहब्बत के साथ खातिरदारी तथा सानिध्य दिया वह भी एक यादगार बन गया है।
शुभकामनाओं के साथ।
आपका साथी
राजकुमार जैन
Also Read :