बड़े निवेशकों में शुमार राकेश झुनझुनवाला
बड़े निवेशकों में शुमार राकेश झुनझुनवाला अगले साल तक देश में नई विमानन कंपनी शुरू करने जा रहे हैं।
अकासा एयरलाइन नाम से इस कंपनी को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से सोमवार को मंजूरी भी मिल गई।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस की जानकारी दी। चार दिन पहले यानी छह अक्तूबर को ही झुनझुनवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

अकासा एयरलाइन
मोदी ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जो फोटो साझा की थी,
उसे देखकर सारा देश शर्मसार है क्योंकि उस फोटो में प्रधानमंत्री जिस मुद्रा में,
कुर्सी पर मालिकाना अंदाज में बैठे राकेश झुनझुनवाला के सामने हाथ बांधे खड़े हैं,
उससे दुनिया की महफ़िल में भारत की गरिमा तार तार होती नजर आ रही है।
शेयर बाजार के जरिये भारत की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के मोदीजी के अफसोसनाक सपने का इशारा भी इस फोटो से मिल रहा है।
देश की 90 फीसदी जनता की जेबें खाली करने वाली आर्थिक नीतियों के साथ शेयर दलालों को ही मालामाल करके उन्हें ही देश का मालिक बनाने और
भारतीय गणतंत्र को उसकी चाकरी करने वाला देश बनाने का सपना एक निहायत ही खतरनाक पूंजीवादी और राष्ट्रविरोधी सपना है।
बकौल दुष्यंत:-
दुकानदार तो मेले में लुट गए यारों!
तमाशबीन दुकान लगाकर बैठ गए!
???
–विनोद कोचर–

विनोद कोचर
Also Read: