24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मक्काटोला में मनरेगा मजदूरों द्वारा मजदूरी की राशि बकाया रहने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। डोंगरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मक्काटोला में सैकड़ों मजदूरों ने धरना दिया। विदित हो कि जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के लगभग 84 गांवों में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है। मजदूरों द्वारा पूर्व में भी ज्ञापन इत्यादि सौंपा गया था, लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं होने के कारण मनरेगा मजदूरों ने उग्र आंदोलन किया।
ग्राम मक्काटोला के प्रधान ने मीडिया के हवाले से बताया, कि अगर उनकी माँगें पूरी नहीं होती हैं तो नेशनल हाइवे पर चक्काजाम तथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ नेहा ठाकुर ने मीडिया के जरिये बताया कि मस्टररोल फिल नहीं होने के कारण मजदूरों को भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मस्टररोल फिल करके भुगतान कर दिया जाएगा।