4 मई। जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों पर हुए पुलिसिया जुल्म के खिलाफ गुरुवार को गुड़गांव के मिनी सचिवालय पर विभिन्न ट्रेड यूनियनों के सदस्यों, किसान संगठनों, अन्य नागरिकों, छात्रों और वकीलों ने प्रदर्शन किया। मारुति आंदोलन के अगुआ रहे खुशीराम ने मीडिया के हवाले से बताया कि बुधवार की रात 11 बजे महिला पहलवानों पर पुलिस ने हमला बोलकर दो लोगों का सिर फोड़ दिया। राजधानी में महिला पहलवानों के साथ इस तरह की बदसलूकी से जाहिर है कि उनके साथ मोदी सरकार क्या कुछ करना चाहती है? उन्होंने कहा कि जिस बीजेपी सांसद व बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह पर नाबालिग खिलाड़ी तक ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, और जिस पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। विरोध प्रदर्शन में मुंजाल शोवा यूनियन के प्रतिनिधि, एटक के अनिल पवार, मजदूर सहयोग केंद्र के खुशीराम, सीटू से संबद्ध आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता आदि लोग पहुँचे थे।