Home » बक्सवाहा बचाओ मुहिम, आज इंदौर में मानव श्रृंखला

बक्सवाहा बचाओ मुहिम, आज इंदौर में मानव श्रृंखला

by Rajendra Rajan
0 comment 16 views

27 जून। मध्यप्रदेश में सक्रिय जनसंगठनों, राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने बक्सवाहा जंगल बचाने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान समिति गठित कर आंदोलन का निर्णय किया है। उसी के तहत इंदौर में भी विभिन्न जनसंगठनों द्वारा पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर के नेतृत्व मे 28 जून सोमवार को बक्सवाहा जंगल बचाओ पर्यावरण बचाओ की मांग के समर्थन में इंदौर के संभाग आयुक्त कार्यालय के समक्ष शाम 4:30 बजे मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा ।

बक्सवाहा बचाओ समर्थक समूह इंदौर की ओर से रामस्वरूप मंत्री ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बक्सवाहा के जंगलों में सवा दो लाख हरे भरे पेड़ों को काटने की तैयारी प्रदेश सरकार ने कर ली है। सरकार के इस फैसले के बाद देश भर के पर्यावरण प्रेमियों में रोष है।

28 जून को बनने वाली मानव श्रृंखला और विरोध प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,सोशलिस्ट पार्टी इंडिया, आम आदमी पार्टी ,एस यू सी आई, समाजवादी पार्टी,  इंटक ,एटक, सीटू, एचएमएस,  संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल , सिटी ट्रेड यूनियन काउंसिल, जयस, कामकाजी महिला संगठन, भारतीय जन नाट्य संघ(इप्टा),  प्रगतिशील लेखक संघ, जनवादी लेखक संघ, भारतीय महिला फेडरेशन, फूलन आर्मी ,भगतसिंह दिवाने ब्रिगेड, लोहिया विचार मंच, अम्बेडकर विचार मंच एवं  इंदौर के सभी प्रगतिशील जन संगठन  के कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे।

बक्सवाहा के जंगल में हीरे का भंडार पाए जाने के बाद खनन का काम बिड़ला की कंपनी को सौंपे जाने की तैयारी है। इस कंपनी को लगभग 382 हेक्टेयर वन क्षेत्र लीज पर दिया जानेवाला है। यह घना और समृद्ध जंगल तो है ही. साथ ही यहां से लाखों लोगों की आजीविका चलती है। इससे संस्कृति भी जुड़ी हुई  है। बक्सवाहा के जंगल हीरा खनन के लिए निजी कंपनी को सौंपे जाने की प्रक्रिया के खिलाफ मामला एनजीटी में भी पहुंच गया है। बक्सवाहा बचाओ संघर्ष समर्थक समूहों की ओर से सर्वश्री श्यामसुन्दर यादव, अरविंद पोरवाल, अजय लागू, सारिका श्रीवास्तव, रामस्वरूप मंत्री,  कैलाश लिंबोदिया, अरुण चौहान ,प्रमोद नामदेव,  हरिओम सूर्यवंशी, रूद्रपाल यादव,  अशोक दुबे, अजय यादव आदि ने सभी पर्यावरण प्रेमी और जनसंगठनों से जुड़े लोगों और आम नागरिकों से अपील की है कि इस मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक भागीदारी करें और पर्यावरण बचाने के लिए एकजुट हों।

– रामस्वरूप मंत्री, बक्सवाहा बचाओ समर्थक समूह, इंदौर

संपर्क  7999952909

You may also like

Leave a Comment

हमारे बारे में

वेब पोर्टल समता मार्ग  एक पत्रकारीय उद्यम जरूर है, पर प्रचलित या पेशेवर अर्थ में नहीं। यह राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह का प्रयास है।

फ़ीचर पोस्ट

Newsletter

Subscribe our newsletter for latest news. Let's stay updated!