Home » जनतंत्र समाज ने की 1 मई को उपवास की अपील

जनतंत्र समाज ने की 1 मई को उपवास की अपील

by Rajendra Rajan
0 comment 26 views

लोकनायक जयप्रकाश नारायण और न्यायमूर्ति वीएम तारकुंडे द्वारा स्थापित जनतंत्र समाज (सिटिजंस फार डेमोक्रेसी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि
हम पिछले एक वर्ष से कोरोना महामारी से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं किंतु साल भर में न तो विश्वसनीय जांच की व्यवस्था की गई न अस्पताल में पर्याप्त बेड की। यहां तक कि आक्सीजन आपूर्ति केन्द्रों की संख्या बढ़ाने के बदले घट गई। 85 फीसदी आक्सीजन उद्योगपतियों के काम आता है। लेकिन इस आपातकाल में मरीज आक्सीजन बिना मर रहे हैं। सरकार ने पिछले साल भर में चिकित्सा व्यवस्था को, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत करने के लिए उचित कदम नहीं उठाये। क्योंकि सरकार निजी अस्पतालों को बढ़ावा देना चाहती है।

पिछले 73 वर्षों में केंद्र सरकार ही संक्रमण सम्बन्धी बीमारियों से निपटने के लिए दवाइयां व वैक्सीन उपलब्ध कराती थी। किंतु आज हम पहली बार देख रहे हैं कि केन्द्र सरकार ने अपना दायित्व छोड़ कर राज्य सरकारों को स्वयं वैक्सीन खरीदने के लिए छोड़ दिया है जिसकी कीमत वैक्सीन निर्माता निर्धारित करेंगे। निजीकरण के घातक परिणाम हम देख रहे हैं किंतु केंद्र सरकार अपनी नीति बदलने को तैयार नहीं है।

हमारे देश में लगभग अस्सी फीसद लोग गरीब व गरीबी रेखा के नीचे हैं। नौजवानों वजू ओरमें बेरोजगारी फैल रही है। ऐसी स्थिति में आम आदमी अपने बल पर टीका लगवाए व अपना इलाज कराए यह संभव नहीं है। इस प्रकार महामारी नहीं रुक सकती है। यह जरूरी है कि टीका व इलाज मुफ्त हों। इसलिए हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि राज्य सरकारों को विश्वास में लेकर निम्नलिखित योजनाएं सुचारु रूप से तुरंत बनाए-
(1) टीकाकरण व कोरोना का इलाज निशुल्क हो;
(2) स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाया जाए व नए
अस्पतालों का निर्माण हो जहां पर जन जन की
पहुंच हो,
(3) स्वास्थ्य व्यवस्था के निजीकरण पर रोक लगे।

केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण आक्सीजन समय पर ना मिलने व उचित इलाज ना होने के कारण हम हजारों सहभागियों, परिवार के सदस्यों, दोस्तों व अन्य नागरिकों को खो बैठे हैं, उनकी याद में पश्चाताप व उन्हें श्रद्धांजलि देने व केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराने के लिए आगामी 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जहां हैं वहीं पर सुबह 10 बजे से शाम 5 तक का उपवास रखेंगे।
आप सभी से अनुरोध है कि उपवास में सम्मिलित हों और एक बेहतर व सस्ती स्वास्थ्य व्यवस्था के इस अभियान को समर्थन दें।
कृपया इस अभियान की जानकारी सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर आदि पर भी डालें।
निवेदक- एस आर हीरेमठ, अध्यक्ष। एनडी पंचोली, महासचिव। अनिल सिन्हा, सचिव। रामशरण, मणिमाला, अरुण मांझी, रामकिशोर, घनश्याम, शालु निगम, मालती, तेजेंद्र सिंह आहूजा, विजय प्रताप, प्रो अरुण कुमार, सवाई सिंह, ख्वाज़ा असलम अहमद, ज्ञानेन्द्र, शांति सिंह, मोहन हीराभाई, जयन्त दीवान, प्रभात, अमित श्रीवास्तव, सदस्यगण कार्यकारिणी, जनतंत्र समाज।

You may also like

Leave a Comment

हमारे बारे में

वेब पोर्टल समता मार्ग  एक पत्रकारीय उद्यम जरूर है, पर प्रचलित या पेशेवर अर्थ में नहीं। यह राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह का प्रयास है।

फ़ीचर पोस्ट

Newsletter

Subscribe our newsletter for latest news. Let's stay updated!