Home » किसान मोर्चा मनाएगा गुरु तेगबहादुर जी का जन्मोत्सव

किसान मोर्चा मनाएगा गुरु तेगबहादुर जी का जन्मोत्सव

by Rajendra Rajan
0 comment 13 views

29 अप्रैल। आज सयुंक्त किसान मोर्चा व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने साझा वक्तव्य दिया जिसमें एक राष्ट्रव्यापी किसान मजदूर आंदोलन के लिए एकजुटता व मजबूती की योजना बनाई। एक सयुंक्त वक्तव्य जारी करते हुए दोनों मंच से सरकार के समक्ष मांगपत्र भी रखा गया।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कर्नाटक के खाद्य मंत्री के पीडीएस व किसानों के बारे में दिए उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें कहा गया है कि यह किसानों के मरने का सही समय है। भाजपा नेताओं की किसानों के खिलाफ बयानबाजी रुक नहीं रही है। बातचीत के लिए एक अच्छा माहौल बनाने की बजाय इस तरह की बयानबाजी की जा रही है जो भाजपा पर विश्वास करने में अवरोधक बन रही है।

शुक्रवार सिखों के 9वें गुरु श्री तेगबहादुरजी का प्रकाश परब किसान मोर्चों पर मनाया जाएगा। गुरुवार को पंजाब की 32 किसान जत्थेबंदियों की बैठक में यह निर्णय किया गया।

You may also like

Leave a Comment

हमारे बारे में

वेब पोर्टल समता मार्ग  एक पत्रकारीय उद्यम जरूर है, पर प्रचलित या पेशेवर अर्थ में नहीं। यह राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह का प्रयास है।

फ़ीचर पोस्ट

Newsletter

Subscribe our newsletter for latest news. Let's stay updated!