Home » म.प्र. किसान मोर्चा ने कहा, केंद्र और राज्य, दोनों कोरोना से निपटने में नाकाम

म.प्र. किसान मोर्चा ने कहा, केंद्र और राज्य, दोनों कोरोना से निपटने में नाकाम

by Rajendra Rajan
0 comment 11 views

18 अप्रैल। संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश की ऑनलाइन बैठक अखिल भारतीय किसान सभा के जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में पूरी तरह विफल रही हैं। चुनाव और कुम्भ के जरिए बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने की आशंका है।

दवाई और ऑक्सीजन और अस्पतालों में बिस्तरों की कमी के चलते बड़े पैमाने पर आम नागरिकों की मौत हो रही है। समय पर टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीन उपलब्ध कराकर हजारों जानें बचाई जा सकती थीं। किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बॉर्डरों पर किसान आंदोलन को कुचलने के किसी भी षड्यन्त्र को किसान विफल करने के लिए तैयार हैं।

बैठक में इस बात पर रोष प्रकट किया गया कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि एमएसपी थी, एमएसपी है, एमएसपी रहेगी, मगर प्रदेश में एमएसपी पर गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल को प्रदेश भर में तीन किसान विरोधी कानून वापस लेने, बिजली संशोधन बिल रद्द करने, सभी कृषि उत्पादों की एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी देने आदि मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगें।

1 मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर ऑनलाइन किसान मजदूर महापंचायत 11 से 2 बजे की जाएगी।

दिल्ली के बॉर्डरों पर चल रहे धरनों के खिलाफ केंद्र सरकार यदि दमनात्मक कार्रवाई करती है तो गांव-गांव में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री तथा अडानी-अंबानी का पुतला दहन किया जाएगा।

बैठक को बड़वानी से नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर, ऑल इंडिया किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज, रीवा से संयुक्त किसान मोर्चा के शिव सिंह, सीधी से टोको रोको ठोको संगठन के संयोजक उमेश तिवारी, छिंदवाड़ा से किसान संघर्ष समिति की उपाध्यक्ष आराधना भार्गव, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव प्रहलाद दास बैरागी, बड़वानी से दलित आदिवासी जागृति संगठन की माधुरी,  सौंसर (छिंदवाड़ा) से किसान संघर्ष समिति के अमोल सुरेशरावजी गुर्वे, नरसिंहपुर से भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल पटेल, भारतीय श्रमिक जनशक्ति यूनियन के संदीप ठाकुर, जबलपुर से अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण कुररिया, सिवनी से किसान नेता राजेश पटेल,  भोपाल से क्रांतिकारी किसान सभा के विजय कुमार, भोपाल से क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक बाबू सिंह राजपूत, विदिशा से किसान जागृति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इरफान जाफरी, उपाध्यक्ष स्वरूप नायक, नीमच से खुदाई खिदमतगार के कृपाल सिंह मंडलोई, मंदसौर से महेंद्र सिंह गुर्जर, जबलपुर से चुटका परमाणु विरोधी संघर्ष समिति के राजकुमार सिन्हा, बड़वानी से नर्मदा बचाओ आंदोलन के मुकेश भगोरिया, छतरपुर से हम हैं किसान संगठन के संयोजक दिलीप शर्मा, भोपाल से किसान नेता राहुल राज, दतिया से अरविंद शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, अनिल कर्ने, नितिन, सोनू शर्मा, रमन शर्मा, घनश्याम नागवंशी आदि ने संबोधित किया।

डॉ सुनीलम

9425109770 (व्हाट्सएप)

8447715810  मोबाइल

You may also like

Leave a Comment

हमारे बारे में

वेब पोर्टल समता मार्ग  एक पत्रकारीय उद्यम जरूर है, पर प्रचलित या पेशेवर अर्थ में नहीं। यह राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह का प्रयास है।

फ़ीचर पोस्ट

Newsletter

Subscribe our newsletter for latest news. Let's stay updated!