Home » समाजवादी शिक्षक मंच ने की आनलाइन स्मृति-सभा

समाजवादी शिक्षक मंच ने की आनलाइन स्मृति-सभा

by Rajendra Rajan
0 comment 9 views

स्मृतिशेष : प्रो रिज़वान कैसर

9 मई। आज समाजवादी शिक्षक मंच ने अपने सचिव तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु महाविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर साथी डाॅ बिक्रम सिंह, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के इतिहास तथा संस्कृति विभाग के प्रोफेसर साथी डाॅ रिज़वान कैसर और मोतीलाल महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक साथी बलबीर जैन तथा दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों के कोरोना महामारी के कारण असमय दिवंगत हुए शिक्षक साथियों की याद में स्मृति-सभा का आॅनलाइन आयोजन किया। स्मृति-सभा में दिल्ली विश्वविद्यालय के समाजवादी शिक्षक मंच के साथियों के अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और पत्रकारिता जगत के विभिन्न साथी यथा प्रो आंनद कुमार, प्रो राजकुमार जैन, प्रो प्रेम सिंह, प्रो बादशाह आलम, श्री नलिनी रंजन मोहंती, डाॅ हरीश खन्ना, डाॅ अजीत झा, श्री विजय प्रताप, श्री एस एस नेहरा, डाॅ अशोक सिंह, डाॅ मृदुला झा, डाॅ प्रतिभा, डाॅ अमरनाथ झा, डाॅ अनिल ठाकुर, डाॅ अश्विनी कुमार, डाॅ प्रदीप कुमार, श्री अतुल कुमार, श्री अभय रंजन, श्री अशफ़ाक़, श्री शशिशेखर सिंह आदि शामिल हुए। सभी ने दिवंगत साथियों की समाजवादी विचार के प्रति प्रतिबद्धता के साथ-साथ शिक्षक आंदोलन तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान को याद किया।

स्मृतिशेष : डॉ बिक्रम सिंह

समाजवादी शिक्षक मंच ने तय किया कि अपने इन साथियों की विरासत को बचाने और अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए अन्य समान विचार वाले व्यक्तियों तथा संगठनों के साथ मिलकर प्रयास करेगा। स्मृति सभा के अंत में विश्वविद्यालय के दिवंगत साथियों सहित कोरोना के कारण दिवंगत हुए लोगों को एक मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कोरोना महामारी मुक्त भारत और विश्व के लिए कामना की गई !

You may also like

Leave a Comment

हमारे बारे में

वेब पोर्टल समता मार्ग  एक पत्रकारीय उद्यम जरूर है, पर प्रचलित या पेशेवर अर्थ में नहीं। यह राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह का प्रयास है।

फ़ीचर पोस्ट

Newsletter

Subscribe our newsletter for latest news. Let's stay updated!