समता मार्ग, नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 28 मार्च को होलिका दहन में उन तीन कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई गईं जिन कानूनों की वापसी की मांग को लेकर देश के तमाम किसान संगठन देश-भर में पिछले चार माह से आंदोलन छेड़े हुए हैं। दिल्ली की सीमाओं पर लगे धरना स्थलों यानी सिंघु, टिकरी, शाहजहांपुर और गाजीपुर में चले रहे धरनों पर किसानों ने इन कृषि कानूनों को किसान विरोधी और जन विरोधी करार देते हुए इन्हें आग के हवाले कर होली मनाई। किसानों ने इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानते हुए कहा कि इन कानूनों को रद्द करना ही पड़ेगा और एमएसपी पर कानून बनाना ही पड़ेगा।