टिकैत पर हमले के पीछे किसका हाथ ?

0

3 अप्रैल। किसानों पर झूठे मुकदमे थोपने, किसानों में फूट डालने की तमाम कोशिशें सरकार और बीजेपी कर चुकी है। फिर भी किसान डचे हुए हैं तो लगता है बीजेपी बौखला गई है। राकेश टिकैत पर हुआ हमला यही बताता है। शुक्रवार को जब टिकैत राजस्थान के दौरे पर थे और अलवर जिले के हरसौरा में किसान महापंचायत को संबोधित करने के बाद वहां से बानसूर में किसान महापंचायत के लिए जा रहे थे तो बानसूर रोड पर ततारपुर चौराहे के पास उनके काफिले पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की। स्याही भी फेंकी। टिकैत ने इस हमले के लिए भाजपा पर आरोप लगाया। उनके इस आरोप को खारिज नहीं किया जा सकता। हमले की साजिश किस स्तर पर रची गई यह भले अभी साफ न हो, पर पत्रकार मनजीत पुनिया ने अपनी छानबीन के बाद खुलासा किया है कि हमले के पीछे भाजपा के एक कार्यकर्ता का हाथ था। पुनिया ने उसका फोटो भी ट्विटर पर जारी किया है।

Leave a Comment