धूमिल की कविता

0
पेंटिंग : कौशलेश पांडेय
धूमिल (9 नवंबर 1936 – 10 फरवरी 1975)

हर तरफ धुआं है

 

हर तरफ धुआं है

हर तरफ कुहासा है

जो दांतों और दलदलों का दलाल है

वही देशभक्त है

 

अंधकार में सुरक्षित होने का नाम है-

तटस्थता।

यहां कायरता के चेहरे पर

सबसे ज्यादा रक्त है।

जिसके पास थाली है

हर भूखा आदमी

उसके लिए, सबसे भद्दी

गाली है

 

हर तरफ कुआं है

हर तरफ खाई है

यहां, सिर्फ, वह आदमी, देश के करीब है

जो या तो मूर्ख है

या फिर गरीब है


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment