आज गरीबी,राम मंदिर-मस्जिद का मुद्दा नहीं !
बेरोज़गारी और महंगाई का भी मुद्दा नहीं !!
हमारे शहीदों के शव में डाल कर चन्दन !
आज का मुद्दा बन गया है बस अभिनन्दन !!
जब सत्ता पे नहीं थे ये,तब उल्टा राग गाते थे !
पेट्रोल का दाम क्यों बढ़ा,सदन में चिल्लाते थे !!
जो आता है लंका में वो ही रावण बन जाता है !
जनता बेवकूफ नहीं दोस्तों,सब समझ में आता है !!
झूठ का सच और सच का झूठ,अपना मुहँ मियाँ मिट्ठू !
कुछ लोग हैं इनका प्रवक्ता, जो इनके हैं पक्का टट्टू !!
यही लोग आते हैं,जो रोज़ टीवी में डिबेट करते हैं !
छप्पन इंच के फेंकू साहब,प्रेस कांफ्रेंस से डरते हैं !!
शहीदों का चिता बुझा भी नहीं,पर वोट का हिसाब शुरू !
प्रधान सेवक बन गए हमारे, सारे विश्व का फेंकूँ गुरु !!
कभी किसीने सोचा न था,इस देश में ऐसे भी दिन आएंगे !
वोट जनता से ले लिए ये कहकर,कि अच्छे दिन आएंगे !!
चाय वाले चाय बना के दिखाओ, कहाँ है तुम्हारा केटली !
भोपाल गैस कांड याद है, एंडरसन का वकील था जेटली !!
कब तक फेंकते रहोगे,फेंकने का भी कोई सीमा होती है !
याद रक्खो, हर एटीएम पर दो लाख का बीमा होता है !!
मैंने ऐसा किया वैसा किया,पकिस्तान को धो डाला !
तुमने क्या किया,जो करना है जवानों ने कर डाला !!
आज तू-तू मैं-मैं बस इनका साज़ और आवाज़ है !
सारे देश को पता चल चूका है,ये जुमलेबाज हैं !!
आज बस एक ही मुद्दा है
आज गरीबी,राम मंदिर-मस्जिद का मुद्दा नहीं !
बेरोज़गारी और महंगाई का भी मुद्दा नहीं !!
हमारे शहीदों के शव में डाल कर चन्दन !
आज का मुद्दा बन गया है बस अभिनन्दन !!
जब सत्ता पे नहीं थे ये,तब उल्टा राग गाते थे !
पेट्रोल का दाम क्यों बढ़ा,सदन में चिल्लाते थे !!
जो आता है लंका में वो ही रावण बन जाता है !
जनता बेवकूफ नहीं दोस्तों,सब समझ में आता है !!
झूठ का सच और सच का झूठ,अपना मुहँ मियाँ मिट्ठू !
कुछ लोग हैं इनका प्रवक्ता, जो इनके हैं पक्का टट्टू !!
यही लोग आते हैं,जो रोज़ टीवी में डिबेट करते हैं !
छप्पन इंच के फेंकू साहब,प्रेस कांफ्रेंस से डरते हैं !!
शहीदों का चिता बुझा भी नहीं,पर वोट का हिसाब शुरू !
प्रधान सेवक बन गए हमारे, सारे विश्व का फेंकूँ गुरु !!
कभी किसीने सोचा न था,इस देश में ऐसे भी दिन आएंगे !
वोट जनता से ले लिए ये कहकर,कि अच्छे दिन आएंगे !!
चाय वाले चाय बना के दिखाओ, कहाँ है तुम्हारा केटली !
भोपाल गैस कांड याद है, एंडरसन का वकील था जेटली !!
कब तक फेंकते रहोगे,फेंकने का भी कोई सीमा होती है !
याद रक्खो, हर एटीएम पर दो लाख का बीमा होता है !!
मैंने ऐसा किया वैसा किया,पकिस्तान को धो डाला !
तुमने क्या किया,जो करना है जवानों ने कर डाला !!
आज तू-तू मैं-मैं बस इनका साज़ और आवाज़ है !
सारे देश को पता चल चूका है,ये जुमलेबाज हैं !!