6 दिसंबर। गोवा मुक्ति आंदोलन में शामिल रहे विन्ध्य के प्रमुख नेताओं में से एक जनार्दन प्रसाद शुक्ल का 5 दिसंबर की रात निधन हो गया। बड़ीहर्दी गाँव (जिला रीवा, तहसील सिरमौर, थाना बैकुंठपुर) में जनमे जनार्दन प्रसाद शुक्ल गोवा आंदोलन में समाजवादी नेता यमुना प्रसाद शास्त्री, चंद्रप्रताप तिवारी के साथ प्रमुख सेनानी रहे। पारिवारिक रिश्ते में वे मेरे बड़े भाई लगते थे। 1968 में जनार्दन शुक्ल के संयोजन में जमींदारी के खिलाफ सोशलिस्ट पार्टी का बड़ा आंदोलन चला था जो तल्लैयानार आंदोलन के नाम से जाना जाता है। वे 98 वर्ष के थे तथा अपने पुत्र के साथ सिहोर में रहते थे, वहीं रविवार रात को उनका निधन हुआ। वह संभवतः देश के वरिष्ठतम समाजवादी थे। श्रद्धांजलि।
– जयराम शुक्ल