23 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती पर नयी सदी के नए किसान विषयक परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन वाराणसी में कोनिया स्थित धोबी घाट में किसान फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में संपन्न हुई। लोगों ने चौधरी साहब के तैलचित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर वक्ताओं ने मांग की कि किसानों के हित के लिए किसान आयोग का गठन किया जाए, साथ ही बीज व सिंचाई की सुविधा मुफ्त दी जाए और प्रधानमंत्री किसान निधि की राशि बढ़ाई जाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी चिंतक विजय नारायण ने कहा चौधरी साहब एक गंभीर अध्येता, चिंतक, लेखक एवं अर्थशास्त्री थे। वह सोते जागते कृषि सुधार के लिए सोचते थे। आज किसानों के सीने में जो जज्बा है जो आग है वह चौधरी साहब की जलाई लौ है। वरिष्ठ अतिथि भाई रामजनम ने कहा, कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का मुख्य घटक है जिसे पूंजीपति हड़पना चाहते हैं, हम कदापि ऐसा ना होने देंगे। हम विश्वविद्यालयों, कॉलेजों से पढ़कर निकले किसान हैं, हम नयी सदी के नए किसान हैं, हमें बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। हम एमएसपी पर गारंटी लेकर रहेंगे। चौधरी डॉक्टर राजेंद्र यादव ने कहा आज चौधरी साहब होते तो यह नौबत नहीं आती, हमारे सात सौ किसान शहीद हुए। प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज किसानों पर पहरा बैठा जा रहा है जबकि किसान अन्नदाता है, भाग्य विधाता है, कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। तिलहनी दलहनी फसलों पर भी एमएसपी की गारंटी देनी होगी।
गोष्ठी के दूसरे चरण में चरण में सिद्धांतनार्थ शर्मा, शंभू श्रीवास्तव, डॉ जयशंकर जय, शंकर आनंद, फक्कड़ चोला, चंद्रावत सिंह ने काव्यपाठ किया। इस अवसर पर युवा किसान चंदौली के जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव को किसान रथ अलंकार एवं युवा पत्रकार आनंद मौर्या को कलम रत्न अलंकार से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में लोक गायक डॉ मनु यादव सचिव लाल एवं शारदा प्रसाद की गीत प्रस्तुत हुई जिन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संयोजक डॉ उमाशंकर यादव प्रदेश अध्यक्ष किसान फाउंडेशन उत्तर प्रदेश एवं संचालन डॉ जयशंकर जय ने किया। मुख्य रूप से सतीश कुमार, फागुनी राम, डॉक्टर दुर्गा प्रसाद, गोरखनाथ, सर्टेन राम, रामधनी कनौजिया, राजाराम, गौर मोहन, सत्यप्रकाश बनारसी, मदन किशन जायसवाल, शंभू भगत, सुरेंद्र प्रताप, डॉक्टर राजकुमार पांडे, प्रद्युम्न चौबे, रामनरेश यादव, हिमांशु यादव, राजेश राजन, लकी प्रियांशु, आनंद यादव की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।