महराजगंज के घुघुली में गाँधी चबूतरे का हुआ शिलान्यास

0

31 जनवरी। महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर महराजगंज जिले में घुघुली स्टेशन के पास बरगद वृक्ष के नीचे ‘युवा हल्ला बोल’ ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जहाँ गाँधीजी की प्रतिमा और चबूतरे का शिलान्यास किया गया। ज्ञात हो कि 4 अक्टूबर 1929 को इसी स्थल पर महात्मा गाँधी ने सभा को संबोधित किया था।

इस मौके पर ‘युवा हल्ला बोल’ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। अनुपम ने कहा कि इस ऐतिहासिक स्थल पर आज सभा को संबोधित करना सौभाग्य की बात है। गाँधीजी के विचारों को आज के दौर में भी प्रासंगिक बताते हुए अनुपम ने बहुत कुछ सीखने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज उसी संवाद की संस्कृति को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है जिसे गाँधीजी ने अपनाया था जब वो अपने कट्टर से कट्टर विरोधियों से भी कभी सम्मानजनक संवाद से नहीं भागे। गाँधी ने भारत ही नहीं, पूरे विश्व को आंदोलन करना सिखाया और बड़ी से बड़ी ताकवर सत्ता को नैतिक बल पर जीतने का आत्मबल दिया। उन्हीं से प्रेरणा लेकर अमरीका में मार्टिन लूथर किंग जूनियर का सिविल राइट्स मूवमेंट हुआ, अफ्रीका में नेल्सन मंडेला का नस्लवाद विरोधी आंदोलन हुआ या दलाई लामा का तिब्बत मुक्ति आंदोलन अभी जारी है। गाँधी ने दुनिया को लड़ना सिखाया और आज भी हर बड़ी लड़ाई उन्हें याद किए बिना नहीं जीती जाती।

इनके अलावा एसडीएम मदन मोहन वर्मा ने भी कार्यक्रम में शिरकत करके सभा में आए लोगों को गाँधीजी की आत्मकथा पुस्तक भेंट की। उन्होंने महात्मा गाँधी के जीवन के कई प्रसंग साझा करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर हमारे समाज तक पर गाँधीजी की छाप के बारे में बताया। उन्होंने ‘युवा हल्ला बोल’ को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताया कि आनेवाली पीढ़ी गाँधी के विचारों से दूर नहीं जाएगी।

सिटीजन फोरम के आर.के.मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाँधीजी ने एक सामान्य नागरिक से महात्मा बनने की प्रक्रिया में बहुत त्याग, तपस्या और संघर्ष किया। ‘युवा हल्ला बोल’ के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने कहा कि महात्मा गाँधी यदि आज होते तो देश में चल रहे युवा आंदोलन के साथ होते। संगठन के जिलाध्यक्ष अशफ़ाक़ खान ने पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

इनके अलावा समाजसेवी विमल पांडेय, दिलीप शुक्ला, शांति शरण मिश्र, ग्राम प्रधान रवीन्द्र चौधरी तथा ‘युवा हल्ला बोल’ के महासचिव प्रशांत कमल, सचिव अमित प्रकाश, वरुण त्रिपाठी, रफीक, अरुण, अभय, विजय, भानु समेत कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Comment