बुराड़ी अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी सेवा की मांग को लेकर प्रदर्शन

0

11 फरवरी। स्वराज इंडिया पार्टी ने बुराड़ी अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं को तुरंत खोलने की मांग को लेकर बुराड़ी में मार्च निकाला और अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पार्टी की वार्ड नं. 7 की महिला अध्यक्ष राधिका यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में 850 बेड का अस्पताल होने के बावजूद यहां कि जनता को इमरजेंसी की स्थिति में और ओपोडी में इलाज के लिए बहुत दूर दूसरे विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों में भटकना पड़ता है, इस कारण बुराड़ी की जनता बहुत ज्यादायादा परेशान है।

स्वराज इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नवनीत तिवारी ने कहा कि इस अस्पताल का उदघाटन हुए लगभग दो साल का समय हो चुका है लेकिन आज भी इस अस्पताल में केवल कोरोना बेड है जो पूरी तरह से खाली पड़े हैं, इसके अलावा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं को तुरंत खोलने की मांग को लेकर हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को चिट्ठी लिखी थी लेकिन आज तक इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

10 लाख की बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर केजरीवाल सरकार कितनी गंभीर है यह इस सरकार के सुस्त रवैये से पता चलता है और इसका सीधा भुगतान बुराड़ी की जनता को अपनी जान से करना पड़ रहा है जो कि इमरजेंसी की स्थिति में स्वास्थ्य सेवा न मिलने के कारण हो रहा है।

– देवेंद्र शर्मा


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment