25 मार्च। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टाण्डा के मूल निवासी सिख समुदाय के धर्मवीर सिंह बग्गा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
सामाजिक कार्यों का वर्णन आते ही सबसे पहले श्री बग्गा का चेहरा सामने आ जाता है। दो दशक पूर्व एक हजार बहन बेटियों का विवाह कराने का संकल्प लेने वाले श्री बग्गा ने जीवन मे काफी मुश्किलों का सामना किया लेकिन अपने संकल्प से तनिक नहीं डगमगाए और अंततः 26 जनवरी 2022 को अपना संकल्प पूरा करते हुए 1001 बहन बेटियों का विवाह संपन्न कराया।
श्री बग्गा ने 26 जनवरी को ही पुनः संकल्प लिया कि बहन बेटियो के विवाह की सेवा आजीवन करता रहूँगा। हालांकि उन्होंने सेवा का स्वरूप बदलते हुए कहा कि अब आप अपने घर से ही बहन बेटियों को विदा करेंगे और उनको उपहार स्वरूप 11 सामान उलब्ध कराया जाएगा।
बताते चलें कि श्री बग्गा द्वारा की जा रही सेवा में किसी तरह की कोई सरकारी मदद नहीं है और ना ही कोई ऑनलाइन काम किया जाता है। सेवा का लाभ लेने के लिए मात्र एक फार्म भरना होता है जिसमें वर-वधू का नाम, पता आदि लिखना है। और साथ ही दो गवाहों का भी नाम देना है। फार्म टाण्डा नगर क्षेत्र के थिरुआ पुल के पास स्थित मेला गार्डेन में 12 बने से 05 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।
श्री बग्गा की कन्या विवाह सेवा हो अथवा लंगर सेवा, सभी सेवाओं में उनकी धर्मपत्नी का बराबर योगदान रहा है। श्री बग्गा जब जब किसी भी कारण निराश हुए है तो उनकी पत्नी ने उन्हें हौसला प्रदान किया है और श्री बग्गा के प्रत्येक कदम में उनके साथ सदैव खड़ी नजर आयी हैं।
विदित हो कि श्री बग्गा द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन कर बहन बेटियों को भव्य विवाह कराया जाता रहा है और उन्हें उपहार भेंट कर विदा भी किया जाता रहा है। साथ ही साथ मेला गार्डन के अनवरत लंगर की भी व्यवस्था जारी रखी गयी है, जिसमें प्रतिदन दो समय बिना भेदभाव के निःशुल्क भोजन कराया जाता है। श्री बग्गा द्वारा लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार उनके धार्मिक अनुष्ठानों के साथ किया जाता है तथा उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान पूरे जनपद सहित वाहनों आदि को सेनिटाइज करने तथा होम व हैंड सेनिटाइजर वितरण किया था।
बहरहाल मुस्लिम बहुल क्षेत्र में वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा द्वारा आजीवन बहन बेटियों के विवाह की सेवा का संकल्प लेना अद्वितीय है जिसकी दूर-दूर तक सराहना हो रही है।
(Soochna news से साभार)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.