स्वराज इंडिया ने बुराड़ी राशन दफ्तर का किया घेराव

0

25 मार्च। शुक्रवार को दिल्ली में स्वराज इंडिया की टीम ने पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नवनीत तिवारी के नेतृत्व में बुराड़ी के राशन दफ्तर का घेराव किया और इस दफ्तर पर ताला लगा दिया। नवनीत तिवारी ने कहा, जो राशन दफ्तर जनता के राशन कार्ड नहीं बना सकता तो उसके खुलने का कोई मतलब नहीं है, यह दफ्तर केवल कर्मचारियों के चाय-नाश्ता करने का अड्डा बना हुआ है।

वार्ड नं. 7 की प्रत्याशी राधिका यादव ने कहा कि हमारे स्वराज केंद्र पर जनता की काफी शिकायत आती है कि उनके राशन कार्ड 2015 के बाद से नहीं बन रहे हैं और रोज राशन दफ्तर के चक्कर काटने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जाती है।

पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नवनीत तिवारी ने कहा कि वैश्विक महामारी, भयंकर बेरोजगारी और आसमान छूती महँगाई के समय में केजरीवाल सरकार नए राशन कार्ड न बना कर जनता के साथ बड़ा अन्याय कर रही है, हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन को भी चिट्ठी लिखी है और जल्द से जल्द बुराड़ी की जनता के लंबित राशन कार्ड बनाने की मांग की है। जो सरकार इतने प्रतिकूल समय में भी जनता के राशन कार्ड बनवाने, उन्हें मुफ्त राशन दिलाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है, ऐसी निकम्मी सरकार को बने रहना का कोई हक नहीं है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर भी ताला लगा देना चहिए।

इस आंदोलन में मिथिलेश पांडेय, जतिन गुप्ता, पूजा, लक्ष्मी, चंद्रशेखर यादव, सुनील मिश्रा, राकेश चौधरी, नीलेश झा आदि ने भाग लिया।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment