कन्हैयालाल नंदन की कविता

0
पेंटिंग : प्रयाग शुक्ल
कन्हैयालाल नंदन (1 जुलाई 1933 – 25 सितंबर 2010)

सूरज की पेशी

आँखों में रंगीन नजारे
सपने बड़े-बड़े
भरी धार लगता है जैसे
बालू बीच खड़े।

बहके हुए समंदर
मन के ज्वार निकाल रहे
दरकी हुई शिलाओं में
खारापन डाल रहे
मूल्य पड़े हैं बिखरे जैसे
शीशे के टुकड़े. !

नजरों के ओछेपन
जब इतिहास रचाते हैं
पिटे हुए मोहरे
पन्ना-पन्ना भर जाते हैं
बैठाये जाते हैं
सच्चों पर पहरे तगड़े।

अंधकार की पंचायत में
सूरज की पेशी
किरणें ऐसे करें गवाही
जैसे परदेसी
सरेआम नीलाम रोशनी
ऊँचे भाव चढ़े।

आँखों में रंगीन नज़ारे
सपने बड़े-बड़े
भरी धार लगता है जैसे
बालू बीच खड़े।

Leave a Comment