अमरोहा में उन्मादियों ने दरगाह में आग लगाई, धार्मिक ग्रंथ जलाए

0

6 अप्रैल। भाजपा के कुछ नेताओं और हिंदुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दिए गये नफरत भरे बयानों का असर अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में रविवार की रात कुछ अराजक तत्त्वों ने एक दरगाह में आग लगा दी। वहाँ रखे धार्मिक ग्रन्थ व अन्य सामान भी जला दिया। घटना का पता सुबह चलने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। तनाव के मद्देनजर गाँव में पुलिस तैनात कर दी गयी। यह घटना अमरोहा जिले के देहात थाना क्षेत्र के कांकेर सराय गाँव की है।

यहाँ गाँव में बाहर की तरफ के रास्ते पर हजरत हातिम शाह की दरगाह है। शरारती तत्वों ने सोमवार को तड़के करीब चार बजे दरगाह में आग लगा दी। आग की चपेट में आकर दरगाह परिसर में रखे धार्मिक ग्रंथ, परदे और अन्य सामान जल गया। रमजान का महीना चल रहा है। तड़के चार बजे सहरी का वक्त होता है। ऐसे में सहरी और नमाज के लिए उठे लोगों ने मौके पर आग जलती देखी, लेकिन उन्होंने यह सोचकर ध्यान नहीं दिया कि शायद कोई खेत पर काम कर रहा होगा। इसके बाद सुबह जब लोग मौके से गुजरे तो दरगाह में आगजनी के बाद के हालात देख होश उड़ गए।

सूचना पर गाँव के साथ ही आसपास के गाँवों के लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गयी। ग्रामीणों के बीच रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर सीओ सिटी विजय कुमार राणा और एसओ देहात बृजेश सिंह गाँव पहुँचे। तनाव को देखते हुए डिडौली तथा नगर कोतवाली पुलिस के साथ ही पीएसी बल भी गाँव में बुला लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया। फिलहाल, गाँव में पुलिस बल तैनात है। घटना को लेकर पुलिस को तहरीर नहीं दी गयी है।

मुतवल्ली कारी यूनुस रजा ने पुलिस को बताया कि शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। लेकिन ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। पुलिस को दोषियों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। सीओ सदर विजय कुमार राणा का कहना है कि दरगाह परिसर में आग लगाई गई है। ग्रामीणों को समझा दिया गया है। गाँव में पूरी तरह शांति है। ग्रामीण पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। दरगाह परिसर में आग लगाई गई है। घटना शर्मनाक है। हर पहलू पर जाँच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फोरेंसिक टीम ने धार्मिक स्थल पर सबूत जुटाए। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और पीएसी तैनात की गयी है। घटना को लेकर खुफिया विभाग की एलआईयू और इंटेलिजेंस की टीम सक्रिय हो गयी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना को अंजाम देनेवाले लोगों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment