सीएनजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कैब, ऑटो चालकों का प्रदर्शन

0

9 अप्रैल। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे सीएनजी दामों के विरोध में शुक्रवार को कैब और ऑटो चालकों ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया और किराए में संशोधन की माँग की। यदि 18 अप्रैल से पहले यह माँग नहीं मानी गयी तो सभी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी। प्रदर्शनकारियों में ऐप आधारित कैब चालक भी थे जिन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी माँगों का ज्ञापन भी भेजा।

सर्वोदय ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा कि सरकार को या तो सीएनजी की कीमतों में कटौती करनी चाहिए या किराए में संशोधन करना चाहिए। हम न्याय चाहते हैं। हमने केंद्र और दिल्ली सरकार को 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि सीएनजी के दाम 70 रुपए किलो के करीब पहुँच गए हैं, लेकिन कैब और ऑटो चालक अब भी पुराना किराया ले रहे हैं। चालकों के लिए सीएनजी की आसमान छूती कीमतों के साथ काम करना मुश्किल हो गया है।

पिछले 7-8 वर्षों महंगाई बहुत बढ़ गयी है, फिर भी किराया नहीं बढ़ाया गया है। अन्य ऑटो और टैक्सी यूनियन ने भी सीएनजी पर प्रति किलोग्राम 35 रुपए की सबसिडी देने की उनकी माँग पूरी नहीं होने पर 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। बता दें कि दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम है, पिछले एक महीने में सीएनजी की कीमत में 13.1 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है।

(देशबन्धु न्यूज से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment