इंदौर में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन

0

30 अप्रैल। सुरसा की तरह बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शनिवार को इंदौर में सोशलिस्ट पार्टी इंडिया की नगर और जिला इकाई ने हरसिद्धि से थाली बेलन बजाते हुए जुलूस निकाला और कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

जुलूस और प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पार्टी के प्रदेश महासचिव दिनेशसिंह कुशिक, अवाक हुसैन, नगर अध्यक्ष रजनीश जैन, जिला अध्यक्ष सुषमा यादव, डीएस मिश्रा, भरतसिंह यादव, मोहम्मद अली सिद्धकी, कैलाश यादव, एसयूसीआई के प्रमोद नामदेव, भारत सोलंकी, दुर्गा यादव, सीमा यादव सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और युवा कार्यकर्ता शरीक थे।

ज्ञापन में कहा गया है कि 2014 से लगातार जीवन उपयोगी वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। खाने का तेल जहां ₹60 से ₹200 प्रति किलो के पार पहुंच गया है ,वही अनाज के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसी के साथ लोगों के जीवन के लिए जरूरी तमाम वे सामान जो लोगों के जिंदा रहने के लिए जरूरी है उनके दामों में भी 3 गुना तक वृद्धि हुई है। दूसरी ओर पेट्रोल ₹ ₹60 से बढ़कर ₹120 प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल के दामों में भी दुगने से ज्यादा वृद्धि हो गई है। इसी के साथ रसोई गैस के सिलेंडर के भाव ₹400 के बजाय ₹1000 के पार हो गए हैं। महंगाई चरम पर है ।

जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से महंगाई में 200 से 300 प्रतिशत की वृद्धि लोगों के जीवन को  कठिन बना रही है। इसी के साथ रोजगार के अवसर भी लगातार घट रहे हैं। कोरोना काल मैं 16 करोड लोगों ने अपना रोजगार खोया है। 2014 में प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वह हर साल 2 करोड लोगों को रोजगार देंगे। लेकिन रोजगार देने के बजाय लगातार लोगों के रोजगार छीने जा रहे हैं। एक तिहाई आबादी बेरोजगार हो गई है। बेरोजगारी के चलते हर 18 मिनट में एक व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है। किसानों की लागत बढ़ गई है। वहीं उन्हें एमएसपी भी नहीं मिल रही है जिसका वादा प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने किया था।

– रजनीश जैन
सुषमा यादव

Leave a Comment