1 मई। बिहार में पश्चिम चंपारण के भिवाएं प्रखंड के नौका टोला पिपरहिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 7 वर्षीय छात्रा शुक्रवार को अपने साथ किताब लाना भूल गई थी। इस पर गुस्साए शिक्षक ने इतनी छड़ियाँ बरसाई, कि बच्ची के शरीर पर जख्म के 25 से अधिक निशान उभर आए।
ट्विटर यूजर @subhashpathak ने इस बच्ची के साथ हुई दर्दनाक घटना के बारे में ट्विटर पर लिखा है और फोटो भी पोस्ट की है। जिसपर विभिन्न यूजरों ने अपनी प्रतिक्रियाएँ व्यक्त की।
इस पोस्ट पर एक आईएएस ने भी कमेंट किया है, और बाकी के भी ट्विटर यूजर इस बेरहम टीचर के खिलाफ कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। IAS संजय कुमार (@sanjayjavin) ने लिखा, “पश्चिम चंपारण के डीओ को मामले की जाँच करनी चाहिए।”
ट्विटर यूजर @drshankarkr ने लिखा कि, शिक्षक के मनोविज्ञान और हताशा का विश्लेषण किया जाना चाहिए, और एक बेंचमार्क सजा लागू की जानी चाहिए।
@slient_killr ने लिखा, कि भर्ती के दौरान शिक्षकों का साइको टेस्ट होना चाहिए लेकिन दुख की बात है कि भारत में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।