7 मई। शामली में विद्युत विभाग द्वारा निजी नलकूपों पर लगाए जा रहे मीटरों के विरोध में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग एसई कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी, कि यदि नलकूपों पर मीटर लगाए गए तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के एसई के कार्यालय पर विभाग द्वारा निजी नलकूपों पर लगाए जा रहे मीटरों के विरोध में प्रदर्शन किया।
‘भास्कर न्यूज’ के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने कहा, कि यदि विभाग ने निजी नलकूपों पर मीटर लगाए तो भाकियू इसका कड़ा विरोध करेगी। सरकार किसान हित में नहीं है, सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को बिजली निशुल्क देने का वादा किया था, लेकिन अब किसानों का ही उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी, कि यदि विद्युत विभाग ने नलकूपों पर मीटर लगाने का प्रयास किया तो कार्यकर्ता उन्हीं मीटरों को उतारकर विद्युत विभाग कार्यालय में भर देगी।
उन्होंने इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द वापस लेने की भी माँग की। इस अवसर पर गुड्ड बनत, योगेन्द्र पंवार, सजीव राठी, अरविन्द खोडसमा, ब्रहमपाल नाला, शांता प्रधान, उदयवीर सिंह, गयूर हसन, राजेश प्रधान, तालिब चौधरी, आशीष चौधरी, अर्जुन, सतबीर सिंह, निर्मल, सुधीर प्रधान, बिजेन्द्र सैनी, नवाब अली, मुनव्वर, मोहर सिंह आदि भी मौजूद रहे।