3 जून। गुरुवार को वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड के चेन्नई प्लांट में दो हजार से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिससे 30 मई से प्लांट में उत्पादन ठप है। फोर्ड ने सितम्बर 2021 में गुजरात के सानंद और चेन्नई के मराईमलाई नगर प्लांट को पुनर्गठन के चलते बंद कर दिया था। कर्मचारी 300 दिन की तनख्वाह के बराबर मुआवजे की माँग कर रहे हैं, लेकिन कंपनी इससे कम पर समझौता करना चाहती है।
‘द इकोनामिक्स’ ने कर्मचारी यूनियन संघ के एक अधिकारी के हवाले से कहा, ”हम सोमवार से हड़ताल पर हैं और तब से इकाई में किसी तरह का उत्पादन नहीं हुआ है। हमने बेहतर वेतन की माँग की है, जिसे प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है।” साथ ही कुछ कर्मचारी यहाँ से करीब 40 किलोमीटर दूर मराईमलाई नगर स्थित प्लांट के अंदर धरने पर बैठे हैं, जबकि अन्य लोग प्लांट के बाहर धरना दे रहे हैं।
हड़ताल पर बैठे एक कर्मचारी का कहना है, कि शायद इस हड़ताल से प्रबंधन हमारी माँगों को पूरा कर दे। फोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा, कि चेन्नई स्थित प्लांट में सोमवार से उत्पादन रुकना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है। एक कर्मचारी ने कहा, कि प्रबंधन के साथ बातचीत बहुत धीमी गति से चल रही है।