10 जून। अखिल भारतीय श्रमिक स्वराज केंद्र से जुड़े पश्चिम बंगाल मध्याह्न भोजन कर्मी समिति ने शुक्रवार उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर-2 ब्लॉक में एक विरोध सभा का आयोजन किया, और विभिन्न माँगों को उठाया। जिलाध्यक्ष शंभूलाल राय, गोलपोखर-1 प्रखंड अध्यक्ष नमिता मंडल, गोलपोखर-2 प्रखंड अध्यक्ष अरुणा खातून समेत अन्य ने मध्याह्न भोजन कर्मियों की मौजूदगी में रैली को संबोधित किया। रैली के अंत में गोलपोखर-2 प्रखंड के बीडीओ को ज्ञापन (प्रति संलग्न) सौंपा। माँग की गई, कि मध्याह्न भोजन कर्मियों को नियमित भत्तों का भुगतान किया जाए, भत्ते का भुगतान स्कूल के प्रधानाध्यापक के खाते की बजाय सीधे श्रमिकों के खाते में किया जाए।
अखिल भारतीय श्रमिक स्वराज केंद्र के राज्य सचिव भोला प्रसाद यादव ने कहा, “हम बार-बार प्रशासन से मध्याह्न भोजन कर्मियों के लिए भत्ता बढ़ाने, नियमित भत्ता और अन्य सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की अपील कर रहे हैं। इन माँगों को श्रमिकों के संयुक्त मंच के माध्यम से 7 जून को कोलकाता में धर्मतला वाई चैनल पर रैली में उठाया गया। जिला स्तर पर विरोध आंदोलन भी हो रहे हैं। लेकिन सरकार जाग नहीं रही है। अब सामूहिक विरोध के अलावा कोई रास्ता नहीं है। जल्द ही राज्य भर में एक बड़ा आंदोलन होगा।”