हुगली में जय किसान आंदोलन की ‘कृषक अधिकार यात्रा’

0

10 जून। जय किसान आंदोलन की ‘कृषक अधिकार यात्रा’ के दौरान, हुगली जिले के विभिन्न हिस्सों में बांग्ला शस्य बीमा के संबंध में घोर प्रशासनिक लापरवाही और कुप्रबन्ध की शिकायतें सामने आई हैं। सिंगूर प्रखंड के दीवानभेरी क्षेत्र और चंडीताला प्रखंड के अवशबली क्षेत्र के किसानों ने बताया, कि उन्होंने अपनी आलू की फसल का बीमा बांग्ला शस्य बीमा के तहत किया था, और किसानों के सहकारी से ऋण लेने पर प्रीमियम का भुगतान किया था, लेकिन जब प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नष्ट हो गई तो उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला। यह पता चला है, कि सभी प्रशासनिक स्तरों पर मुआवजे के अनुरोध के बावजूद, अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है।

जय किसान आंदोलन के हुगली जिला अध्यक्ष सुशांत कानरी ने कहा, “जय किसान आंदोलन की नई इकाइयाँ दीवानभेरी और अवशबली क्षेत्रों में बनाई गई हैं, और इन इकाइयों के सदस्यों ने बीमित फसलों के मुआवजे के लिए आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है। अंतिम उपाय के रूप में मुख्यमंत्री को अपील किया जाएगा, और यदि वह काम नहीं करता है, तो स्थानीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा, और यदि आवश्यक हो तो संबंधित अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। किसान आंदोलन ने बार-बार देखा है। हालांकि सभी राजनीतिक दल चुनाव के दौरान किसान कल्याण के बारे में बात करते हैं, लेकिन संकट के समय कोई राजनीतिक दल, सत्ता या विपक्ष, किसानों के साथ खड़ा नहीं होता है, सब गायब हो जाते हैं। किसानों ने फैसला किया है, कि बंगाल में एक सक्रिय स्वतंत्र किसान संगठन की आवश्यकता है जो किसानों के हित में काम करे। इसलिए हुगली जिले के विभिन्न गाँवों में जय किसान आंदोलन की इकाइयाँ बनाई जा रही हैं।”

Leave a Comment