जमशेदपुर में NH-33 पर बस्तियों में पहुँच पथ नहीं बनने से लोगों ने किया हंगामा

0

19 जून। मानगो में NH-33 पर कई बस्तियों में अब तक पहुँच पथ का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। रविवार को बस्तीवासियों ने इसे लेकर हंगामा किया। लोगों का कहना है, कि जिन इलाकों में पहुँच वाले लोग रहते हैं, वहाँ एनएचएआई के ठेकेदार ने पहुँच पथ बना दिया है। बाकी बस्तियों में पहुँच पथ नहीं बनाया गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने माँग की है, कि उनके इलाके में भी पहुँच पथ बनाया जाए। बस्ती वासियों ने इसके लिए एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को फोन कर समस्या से अवगत कराया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर के आश्वासन पर हंगामा खत्म हुआ।

लोगों का कहना है, कि पहुँच पथ नहीं बनने से उनके वाहन नहीं गुजर पा रहे हैं। बुजुर्ग साइकिल से अक्सर गिर जाते हैं। वाहनों के चैंबर नाले से सट कर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इसलिए पहुँच पथ बनाया जाए।

Leave a Comment