21 जून। लोकतांत्रिक मोर्चे की समन्वय समिति की बैठक में तय किया गया है कि पार्टियों के उम्मीदवारों के अलावा कुछ वार्डों में लोकतांत्रिक मोर्चा गैरकांग्रेसी गैरभाजपाई ऐसे उम्मीदवारों का समर्थन करेगा जिनकी प्रतिबद्धता शहर के सुनियोजित विकास, गरीब, मजदूर, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के प्रति है। मोर्चे ने शहर की विभिन्न समस्याओं और शहर के विकास की सुनियोजित रूपरेखा समेत घोषणापत्र को अंतिम रूप दे दिया है तथा उसे 24 जून को जारी किया जाएगा।
वरिष्ठ समाजवादी नेता रामबाबू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वश्री कैलाश लिम्बोदिया, रामस्वरूप मंत्री, सीएल सर्रावत, रुद्रपाल यादव, महापौर प्रत्याशी मुकेश चौधरी, भागीरथ कछवाय, अरुण चौहान, अजय यादव, माताप्रसाद मौर्य, सुषमा यादव, दुर्गा यादव सहित विभिन्न सदस्यों ने बताया कि लोकतांत्रिक मोर्चे के प्रति लोगों में आकर्षण है, शहर की जनता दोनों ही प्रमुख दलों से परेशान हैं तथा पानी, बिजली, सड़क, ड्रेनेज आदि की समस्याओं से जूझ रही है। अभी भी कई बस्तियों में पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ता है। लोकतांत्रिक मोर्चा एक उम्मीद की किरण बना है।
लोकतांत्रिक मोर्चे द्वारा समर्थित सीपीएम और सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने-अपने वार्डों में जनसंपर्क शुरू कर दिया है। लोकतांत्रिक मोर्चे के प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों के उदघाटन का सिलसिला 22 जून से शुरू होगा।
– रामस्वरूप मंत्री