घर घर गांधी अभियान ‘का बीसवाँ चरण सम्म्पन्न

0

25 जून। बीसवीं शताब्दी के राजस्थान के प्रमुख समाज सुधारक, शिक्षाविद् , साहित्यकार और गांधीवादी श्रीनाथ मोदी की 118वीं जयंती पर राजस्थान में ‘घर घर गांधी’ के प्रथम चरण का प्रारंभ हुआ। यह आयोजन जोधपुर में ‘बाल शोभागृह’ के प्रांगण में हुआ। इसी के साथ घर घर गांधी अभियान का बीसवां चरण संपन्न हुआ। इस अवसर पर अभियान के प्रवर्तक व संरक्षक सुज्ञान मोदी के मार्गदर्शन में “श्रीनाथ मोदी सत् सेवा मिशन” के तत्वावधान में आवासीय अनाथाश्रम के छात्रों में अभ्यास पुस्तिकाओं का निशुल्क वितरण किया गया।

“श्रीनाथ मोदी सत् सेवा मिशन” के संयोजक राजस्थान के पूर्व मंत्री विज्ञान मोदी के अनुसार ‘घर घर गांधी’ अभियान के अंतर्गत जुलाई में शैक्षिक सत्र प्रारंभ होने पर उदयपुर सहित जोधपुर संभाग के विभिन्न जिला मुख्यालय पर मूक-बधिर, अनाथ व यतीम छात्र-छात्राओं में अभ्यास पुस्तिकाओं का निशुल्क वितरण किया जाएगा।

यह उल्लेखनीय है कि निज-राशि से संचालित ‘श्रीनाथ मोदी सत् सेवा मिशन’ द्वारा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में “घर घर गांधी” अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के बीच अब तक लगभग बीस चरणों में हजारों “श्रीमद् राजचंद्र मिशन, धरमपुर” द्वारा उत्पादित अभ्यास पुस्तिकाओं का नि:शुल्क वितरण किया जा चुका है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment