5 जुलाई। नेशनल मूवमेंट फ्रंट के अभिभावक सुज्ञान मोदी एवं इसके राष्ट्रीय संयोजक डॉ सौरभ वाजपेयी के निर्देशन में चल रहे नोटबुक्स वितरण के महाभियान ‘घर घर में गांधी’ का तेईसवां चरण 30 जून को संपन्न हुआ। इस चरण में श्री रासबिहारी मिशन एवं नेशनल मूवमेंट फ्रंट के संयुक्त तत्वावधान में चलनेवाले ग्राम अनन्तपुर स्थित ‘बा-बापू पाठशाला’ केन्द्र के बच्चों को नोटबुक्स वितरित की गयीं। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश मिश्रा, शिक्षिका मीरा मौर्या, ग्राम पंचायत सदस्य मुन्नी देवी सरोजा एवं मंजू जी उपस्थित रहे। बच्चों में वितरित की जा रही इन नोटबुक्स का उत्पादन श्रीमद् राजचंद्र मिशन, धरमपुर द्वारा किया जा रहा है। इस रचनात्मक कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय आंदोलन फ्रंट के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में श्रीनाथ मोदी सत् सेवा मिशन के सौजन्य से भारत के विभिन्न स्थानों पर लगातार जारी है।