बकरीद पर अनोखी मिसाल, बकरे की फोटो लगे केक को काटकर दी कुर्बानी

0

13 जुलाई। सीतापुर (उप्र) से बकरीद पर एक अनोखी कुर्बानी देखने को मिली, जहाँ पर एक युवक ने बकरे की फोटो लगा केक काटकर त्योहार मनाया। मेराज के मुताबिक कुर्बानी देने के लिए दुनिया में और तमाम तरीके हैं। लोग रक्तदान करें, गरीब लड़कियों की शादी में मदद करें। यूपी के सीतपुर में बकरीद के दिन एक परिवार ने इस खास त्यौहार पर बेहद अनोखे अंदाज से कुर्बानी कर मिसाल पेश की।

सीतापुर के मोहल्ला ग्वालमंडी के रहनेवाले मेराज अहमद ने बकरीद के मौके पर बकरे की कुर्बानी ना देकर बकरे की फोटो लगे केक को काटकर कुर्बानी दी। इस मौके पर मेराज के साथ जिला पशु सेवा समिति के लोग भी मौजूद थे। मेराज ने बताया, कुर्बानी के लिए बकरे और ऊंट की जरूरत नहीं है। प्रतीकात्मक तौर पर भी यह त्योहार इस तरीके से मनाया जा सकता है। मेराज के मुताबिक कुर्बानी देने के लिए दुनिया में और तमाम तरीके हैं।

लोग रक्तदान करें, गरीब लड़कियों की शादी में मदद करें। विकलांगों की इलाज के आगे आएं। अल्लाह की इबादत में इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता। अल्लाह ने किसी के जीवन खत्म करने का हक इंसान को नहीं दिया है। मेराज अहमद पशु सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उनका का कहना है, कि बकरीद के त्योहार पर हजारों-लाखों रुपये के बकरों की कुर्बानी दे दी जाती है। कुर्बानी की जगह अब गरीबों की मदद करनी चाहिए।

Leave a Comment