योगेंद्र यादव ,मेघा पाटकर, डा.सुनीलम, बादल सरोज सहित कई नेताओं ने आने की स्वीक्रृति दी
धार झाबुआ अलीराजपुर बड़वानी खरगोन देवास उज्जैन से भी किसान और बेरोजगार सम्मेलन में शामिल होंगे
सम्मेलन की तैयारी के लिए विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई
27 जुलाई। संयुक्त किसान मोर्चा की इंदौर इकाई द्वारा इंदौर में 10 अगस्त को जय जवान जय किसान सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस संबंध में 27 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े हुए किसान संगठनों एवं इंदौर जिले में सक्रिय किसान संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए। सम्मेलन 10 अगस्त को सुबह 11 बजे से लक्ष्मीनगर अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा। पूरे जिले सहित आसपास के जिलों में सम्मेलन के लिए संपर्क अभियान किया जा रहा है जिसके उत्साहजनक नतीजे सामने आए हैं। सम्मेलन में भाग लेने के लिए धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी ,खरगोन, उज्जैन, देवास सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में किसान और बेरोजगार नौजवान के भागीदारी करने के लिए आने की सूचना है।
सम्मेलन में आने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के वर्किंग ग्रुप के सदस्य योगेंद्र यादव, नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव तथा मध्य प्रदेश संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष बादल सरोज, किसान नेता अनिल यादव, इरफान जाफरी, भगवान सिंह मीणा, बाबूसिंह राजपूत,आराधना भार्गव,प्रहलाददास बैरागी आदि ने आने की स्वीकृति दे दी है।
सम्मेलन में एमएसपी गारंटी कानून बनाने, अग्निपथ योजना रद्द करने, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, इंदौर के 186 किसानों के बकाया पौने तीन करोड़ का भुगतान तत्काल किए जाने, 2019 से गेहूं और सोयाबीन का बकाया भावांतर राशि का भुगतान करने, इंदौर के कृषि महाविद्यालय की भूमि बचाने के लिए छात्रों द्वारा किए जा रहे आंदोलन, मंडियों में चल रही तोल और मोल की लूट बंद करने, किसानों की जमीन अधिग्रहित किए जाने पर उन्हें तत्काल बाजार भाव से 4 गुना मुआवजा नगद भुगतान करने, ग्रामीण इलाकों में रह रहे खेत मजदूरों को स्थायी आवास उपलब्ध कराने तथा वर्तमान में रह रहे लोगों को बेदखल नहीं करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी तथा निर्णय लिए जाएंगे।
– रामस्वरूप मंत्री