27 जुलाई। उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्थित भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड (माइक्रोमैक्स) के छँटनीशुदा 303 मजदूरों की कार्यबहाली व बकाया वेतन भुगतान और 47 मजदूरों की गैरकानूनी छंटनी को समाप्त करने की माँग को लेकर विगत 43 माह से संघर्षरत मजदूरों ने आज 25 जुलाई को श्रम भवन में धरना-प्रदर्शन किया और संघर्ष को जारी रखने का ऐलान किया। इस दौरान सहायक श्रमायुक्त उधम सिंह नगर के समक्ष गतिमान अवार्ड परिपालन की जारी सुनवाई में मजदूर प्रतिनिधि शामिल रहे और श्रम अधिकारियों द्वारा बेवजह और जानबूझकर मामले को लटकाने पर रोष प्रकट किया।
ज्ञात हो, कि भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड, सिडकुल पंतनगर में स्थित कंपनी में दिनांक 28-12–2018 से 303 स्थायी मजदूरों की हुई गैरकानूनी छँटनी को औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी ने मार्च, 2020 को गैरकानूनी घोषित करते हुए मजदूरों को सभी हित लाभ प्रदान करने के आदेश दिए थे। माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने भी अवार्ड को सही बताते हुए आदेश जारी किये। मजदूर नेताओं ने कहा, कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश को ढाई माह बाद भी अमल में नहीं लाया गया और न ही श्रम विभाग में जारी कार्रवाई से मजदूरों को कोई हितलाभ प्राप्त हुए हैं और मामले केवल लंबित हैं।
प्रतिनिधियों ने कहा, कि श्रमिकों की छँटनी की तारीख से ही गैरकानूनी कामबंदी अनिश्चितकालीन लेऑफ के रूप में जारी है और साथ ही छँटनीशुदा मजदूरों का साथ देने के आरोप में यूनियन अध्यक्ष को गैरकानूनी तरीके से बर्खास्त कर दिया गया। कंपनी में जारी गैरकानूनी लेऑफ का वेतन भी मजदूरों को नियमानुसार नहीं दिया जा रहा हैं। कंपनी प्रबंधन द्वारा सिडकुल पंतनगर में कंपनी के मदर यूनिट में काम न होने का हवाला देकर गैरकानूनी छंटनी और बर्खास्तगी हुई जबकि अन्य इकाइयों में लगातार नये मजदूरों का नियोजन जारी है।
कंपनी के समस्त 351 मजदूरों व आश्रित परिवारों में असंतोष व्याप्त है और श्रम विभाग द्वारा न्यायाधिकरण के आदेश और माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों में अवार्ड परिपालन के लिए सुनवाई विगत 30 माह से जारी है और मजदूरों को कार्यबहाली के लिए कोर्ट के आदेश के 30 माह बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसे में भगवती मजदूरों ने समस्त 351 मजदूरों की कार्यबहाली होने तक श्रम भवन रुद्रपुर में आज से बेमियादी धरना जारी रखने का ऐलान किया। आज धरने में भवनेस्वरी, नंदन सिंह, ठाकुर सिंह, सूरज सिंह बिष्ट, लोकेश पाठक, दीपक सनवाल, शिवम गुप्ता, संतोष गुप्ता, दीपक पाण्डे, नरेंद्र मेहरा, गणेश मेहरा, नवीन फर्तियाल, कौशल आदि सहित भारी संख्या में मजदूर शामिल रहे।
(‘मेहनतकश’ से साभार)