1 अगस्त। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और अन्य मांगों पर केन्द्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में 31जुलाई को सरदार उधम सिंह के शहादत दिवस पर देशभर में विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्रम में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति से जुड़े किसान संगठनों द्वारा पटना के जीपीओ गोलंबर से बुद्ध स्मृति पार्क तक एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया और बुद्ध स्मृति पार्क, फ्रेजर रोड, पटना के सामने एक सभा का आयोजन किया गया। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में किसान संगठनों के अलावा विभिन्न ट्रेड यूनियन एवं जनसंगठनों के प्रतिनिधि और आम नागरिक भी शामिल हुए।
किसान नेताओं ने बिहार के किसानों और नागरिकों के मुद्दों को दृढ़तापूर्वक उठाया और किसान आंदोलन की छह मांगों के अलावा बिहार के किसानों की भी निम्नलिखित मांगें केन्द्र और राज्य सरकार के सामने रखीं।
1. सभी कृषि उपजों के लिए स्वामीनाथन आयोग के आधार पर व्यापक लागत (C 2) का डेढ़ गुना एमएसपी की कानूनी गारंटी दो।
2. विभिन्न राज्यों में आन्दोलनकारी किसानों और उनके समर्थकों पर लगाए गए फर्जी मुकदमों को वापस लो।
3. लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करो और गिरफ्तार करो।
4. किसान आंदोलन के शहीदों के परिजनों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था करो और शहीदों के लिए एक स्मारक बनाने के लिए भूमि का आवंटन करो।
5. विद्युत संशोधन विधेयक 2020/2021 को वापस लो।
6. दिल्ली वायु गुणवत्ता विनियमन आयोग के गठन से संबंधित कानून की धारा 15 को हटाओ।
7. तेल और ईंधन के दामों को कम करो। अनाज पर कर वापस लो।
8. बिहार में एपीएमसी कृषि मंडी पुनः बहाल करो।
9. बिहार को सूखा-ग्रस्त क्षेत्र घोषित करो । फसल की क्षति का सामना कर रहे किसानों को समुचित मुआवजा दो।
इस कार्यक्रम में एआईकेएमकेएस के नन्दकिशोर सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के उमेश सिंह , राजेंद्र पटेल और के.डी. यादव, सीटू के प्रांतीय महासचिव गणेश शंकर सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के सोना लाल प्रसाद, मनोज चंद्रवंशी, गोपाल शर्मा, रामदयाल प्रसाद और रामनारायण प्रसाद, जय किसान आंदोलन के ऋषि आनंद और अनूप सिन्हा, भाकियू के हेमंत कुमार, एनएपीएम के उदयनचन्द्र राय, प्रगतिशील किसान मोर्चा के बालगोविंद सिंह, किसान मजदूर नौजवान मोर्चा के कल्लू सिंह और सच्चिदानन्द पंडित, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के वी.वी. सिंह, जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के मणिलाल, आदि शरीक हुए। सभा की अध्यक्षता सोनालाल प्रसाद ने की। विभिन्न किसान संगठनों के अलावा ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भी सभा को संबोधित किया।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















