भारत छोड़ो आंदोलन की 80वीं वर्षगांठ पर रीवा में विचार गोष्ठी

0

9 अगस्त। भारत छोड़ो आंदोलन की 80वीं वर्षगांठ पर रीवा में स्थानीय जय स्तंभ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान को याद करते हुए एक विचार गोष्ठी का आयोजन मंगलवार शाम को 4 बजे से किया गया जिसकी अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग भूप नारायण सिंह तिवारी ने की। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में 9 अगस्त के भारत छोड़ो आंदोलन ने निर्णायक भूमिका अदा की। संगोष्ठी में प्रमुख रूप से झंडा सत्याग्रही अजय खरे, सतीश दुबे, बालकृष्ण तिवारी, रामाधार पटेल, प्रकाश तिवारी, दीपक गुप्ता, शैलेंद्र कुमार सोनी, गीता महंत, खुशी मिश्रा आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इसके साथ ही भारत छोड़ो आंदोलन की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर रीवा शहर में भी जगह-जगह खादी के कपड़े का राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जा रहा है। समाजवादी जन परिषद, नारी चेतना मंच एवं विंध्यांचल जन आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में रीवा में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। नेहरू नगर में अजय खरे, रतहरा में सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी एएन झा, बीआई पांडे, देवेंद्र तिवारी, निहाल झा, गडरिया मोड़ से सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री भूप नारायण सिंह तिवारी, शिव प्रसाद मार्ग से श्रवण प्रसाद नामदेव, सतीश द्विवेदी, सुभाष चंद्र शर्मा, आजाद नगर से सतीश दुबे, समान टंकी के पास से मीसाबंदी रामायण पटेल, कैप्सूल मार्ग वॉर्ड नंबर 14 से रामाधार पटेल, अनंतपुर से सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग एचएल त्रिपाठी, बीएल त्रिपाठी, श्रीमती प्रीति मिश्रा एवं वान्या मिश्रा , वार्ड क्रमांक 11 से पत्रकार अनीता पांडे, रामानंद पांडे, चिराहुला वार्ड नंबर 43 से मीरा पटेल, चिरहुला कॉलोनी से बाल कृष्ण तिवारी एडवोकेट, बिछिया वार्ड नंबर 41 से नजमुन्निशा, वार्ड नंबर 7 सिविल लाइन से सेवानिवृत्त संभागीय खेल अधिकारी वीरेंद्र सिंह परिहार, वार्ड नंबर 19 से मीना वर्मा, वार्ड नंबर 21 धोबिया टंकी से अशोक सोनी, पोखरी टोला वार्ड क्रमांक 26 से सुनीता रजक, वार्ड नंबर 4 पड़रा से द्रौपदी तिवारी, वार्ड नंबर 5 ढेकहा से समाजसेवी दीपक गुप्ता एडवोकेट, फोर्ट रोड से डॉ शैलेन्द्र कुमार सोनी , सिरमौर चौराहा से ब्रजवासी प्रसाद तिवारी, वार्ड नंबर 28 पाण्डेन टोला से गीता महंत और नेहरू नगर से खुशी मिश्रा, परी, राधा के अलावा रश्मि पटेल, रेखा पाठक, रेखा शर्मा, प्रसन्न पांडेय आदि ने राष्ट्रीय झंडारोहण किया।

Leave a Comment