निजीकरण के विरोध में डाक कर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर

0

11 अगस्त। हरियाणा के डाक विभाग के कर्मचारी अपनी लंबित माँगों के समर्थन में आज सांकेतिक हड़ताल पर रहे। सुबह से कर्मचारियों ने कामकाज ठप रखा। कर्मचारियों ने सुबह जीपीओ अंबाला पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हड़ताल के चलते जीपीओ अंबाला कैंट समेत अन्य डाक घरों पर ताला लटका रहा। ग्राहकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आज राखियां व अन्य डाक बाँटी नहीं गई। कार्यालय में डाक का ढेर लगा हुआ है। उधर डाक कार्यालय में रुपए जमा कराने पहुँचे ग्राहकों और पार्सल भेजने पहुँचे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

डाक विभाग के कर्मचारियों ने अपनी 20 सूत्री माँगों के समर्थन में मोर्चा खोला हुआ है। उसी कड़ी में आज देश भर के डाक कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में धरना देकर रोष प्रकट करेंगे। कर्मचारियों ने माँगें पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इम्पलॉयज हरियाणा सर्कल के सचिव नरेश गुप्ता ने बताया, कि कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग के साथ-साथ निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। वे शांतिपूर्ण ढंग से धरना देते हुए कई बार उच्चाधिकारियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन सरकार का उनकी ओर कोई ध्यान नहीं है। अगर सरकार का यही रवैया रहेगा तो बड़ा आंदोलन करने से चूकेंगे नहीं।

नरेश गुप्ता ने कहा, कि विभाग व सरकार डाकघर की सभी छोटी बचत योजनाओं को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड को सौंपने जा रही है। 1 अक्टूबर 2018 को स्थापित हुए इस बैंक का घाटा बढ़कर 31 मार्च 2021 की बैलेंस शीट रिपोर्ट के अनुसार 821 करोड़ हो गया है। शुरुआत में बैंक ने 4 प्रतिशत ब्याज दर दी, लेकिन अब 1 लाख पर 2 प्रतिशत तथा 2 लाख तक की रकम पर 2.25 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा। वर्तमान में छोटी बचत योजनाओं के देशभर से लगभग 30 करोड़ ग्राहक हैं। जनता का 10 लाख करोड़ इन स्कीमों में जमा है, लेकिन सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है।

(‘दैनिक भास्कर’ से साभार)

Leave a Comment