पंजाब में भाजपा के कार्यालयों के सामने टेनी का पुतला फूंका

0

30 अगस्त। क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब ने पूरे पंजाब में जिला एवं तहसील कार्यालयों में मांगपत्र देकर भाजपा नेताओं के घरों एवं कार्यालयों के सामने अजय मिश्रा टेनी का पुतला फूंका, लखीमपुर में गिरफ्तार किसानों को रिहा कर अजय मिश्रा को जेल भेजने की मांग की। इस मौके पर जमा हुए किसानों ने केंद्र सरकार के वादे से मुकरने के विरोध में जमकर नारेबाजी की और मंत्री को बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दर्शनपाल एवं महासचिव गुरमीत सिंह महिमा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी एसआईटी ने कहा था कि लखीमपुर खीरी हत्याकांड, जिसमें एक पत्रकार सहित चार किसान मारे गए, अचानक यूं ही नहीं हुआ बल्कि एक साजिश का नतीजा था, और जांच ने साजिशकर्ता के तौर पर आशीष मिश्रा टेनी का नाम लिया, साथ ही अजय मिश्रा टेनी की तरफ भी इशारा किया। इसीलिए किसानों की मांग है कि टेनी से बर्खास्त करके जेल भेजा जाए।

किसानों ने कहा कि 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब के निमंत्रण पर पंजाब सरकार के मंत्रियों के घरों के सामने बड़ी सभाएं की जाएंगी और पंजाब सरकार से किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग की जाएगी। इस मौके पर क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह महमा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरभजन सिंह बुट्टर, उपाध्यक्ष रेशम सिंह मिडा, जिला पटियाला अध्यक्ष गुरमीत सिंह दितूपुर, जिला फतेहगढ़ अध्यक्ष हरनेक सिंह भालमाजरा, जिला बरनाला अध्यक्ष पवित्र लाली, जिला मानसा अध्यक्ष दर्शन सिंह तहलियान एवं सचिव भजन सिंह घुमन, जिला फिरोजपुर अध्यक्ष गुरमीत सिंह पोजोके, जिला फरीदकोट अध्यक्ष सरबजीत सिंह अजीतगिल, जिला फाजिल्का अध्यक्ष राकेश लधुका, जिला गुरदासपुर राजगुरविंदर सिंह लाडी, जिला होशियारपुर कुलविंदर सिंह, जिले मुक्तसर से मंदीप सिंह कबरवाला आदि ने विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व किया।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment