26 सितंबर। 2002 के गुजरात दंगों के दौरान सामूहिक बलात्कार और अपने परिवार के सात सदस्यों की हत्या की पीड़ा झेलनेवाली बिलकिस बानो के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए सोमवार को प्रस्तावित पैदल मार्च से पहले पुलिस ने रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पांडेय और तीन अन्य को हिरासत में लिया है। पांडेय और अन्य कार्यकर्ता ‘हिंदू-मुस्लिम एकता समिति’ के बैनर तले दाहोद जिले के उनके पैतृक गाँव रंधीकपुर से सोमवार को ‘बिलकीस बानो से माफी माँगो’ पैदल मार्च शुरू करनेवाले थे।
मीडिया के हवाले से बी-संभाग थाने के एक अधिकारी ने बताया, “संदीप पांडेय और तीन अन्य लोगों को रविवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे गोधरा (पंचमहल जिले में) से हिरासत में लिया गया। ‘हिंदू-मुस्लिम एकता समिति’ ने एक बयान में पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की है। समिति ने बयान में कहा, कि गुजरात सरकार के इस साल 15 अगस्त को अपनी ‘क्षमा नीति’ के तहत मामले के 11 दोषियों को रिहा करने के बाद, पदयात्रा बिलकीस बानो से माफी माँगने के लिए आयोजित की जा रही थी।