28 सितंबर। भारत जोड़ो यात्रियों ने कल शहीद भगतसिंह की 115वीं जयंती मनायी। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी क्रांतिकारी भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
रंजीत, शमद एस, रंजीत बाबू और इंद्रजीत आर के नेतृत्व में एकता परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल आज भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ। राधाकृष्णन ईपी, मोहम्मद फारूक, श्रीनाथ शसी के नेतृत्व में स्वराज अभियान का एक अन्य प्रतिनिधिमंडल भी यात्रा में शामिल हुआ।
आज कर्नाटक में, सामाजिक संगठन, जन आंदोलन, कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी, भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में एकसाथ आए। बेंगलुरु में योगेंद्र यादव, एसजी सिद्धारमैया, प्रकाश कम्माराडी, बीटी ललिता नाइक, बंजागेरे जयप्रकाश, जीजी नारायणस्वामी, हनागवाड़ी रुद्रैया ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कर्नाटक के नागरिकों से यात्रा का समर्थन करने और इसमें शामिल होने की अपील की। नागरिक समाज कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक की सद्भाव की संस्कृति की रक्षा करने और “फूट डालो और राज करो” की नीति को खारिज करने की अपील की। भारत जोड़ो यात्रा केरल और तमिलनाडु के बाद कर्नाटक में प्रवेश करेगी।
यात्रा शाम 7 बजे नीलांबुर, मलप्पुरम में समाप्त हुई।