1अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय डिहवा पांडेय का पुरवा बैंती में पढ़ रहे बच्चों को मिड-डे मील में दोपहर के भोजन में नमक और चावल देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर अभिभावकों ने रोष जताया है, और इस बारे में उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। अयोध्या जिले के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने तुरंत जाँच कराते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया है, कि हेडमास्टर को सस्पेंड करते हुए ग्राम प्रधान को नोटिस दिया जाए, कि किन स्थितियों में वहाँ पर मीनू के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा है? मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है, कि गाँव के पास स्कूल होने के कारण कई बच्चे भोजन लेकर घर चले जाते हैं, और फिर बाद में वापस आते हैं। इनमें से कुछ बच्चों ने घर पर अपने अभिभावकों से स्कूल में नमक चावल मिलने की बात कही। जिसके बाद कई बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुँच गए और हेडमास्टर के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने दावा किया, कि प्रधानाध्यापिका शायद ही कभी स्कूल जाती थीं और साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार को दोपहर के भोजन में लगभग 50 छात्रों को चावल और नमक परोसा गया। उन्होंने कहा, कई बार बच्चों को मिड-डे मील में कुछ नहीं मिलता था।