11 अक्टूबर। विभिन्न माँगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के निवास के सामने संगरूर-पटियाला मार्ग पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने सीएम निवास के समक्ष 8 फीट ऊंचे बेरिकेड लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया है। इस कारण कॉलोनी का मुख्य मार्ग बिल्कुल बंद हो गया है। किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों, सड़कों के किनारे व अन्य खाली जगहों में पक्के आशियाने लगा दिए हैं। वहीं लंगर इत्यादि का प्रबंध दिन रात लगातार जारी है। हालाँकि मूसलाधार बारिश से धरने के लिए लगाया गया पक्का स्टेज ढह गया। इसके बावजूद किसान धरना स्थल पर डटे हुए हैं।
किसान खराब हुई फसल का मुआवजा लेने, बड़ी कंपनियों का दूषित पानी धरती में जाने से रोकने, पराली प्रबंधन के लिए पुख्ता प्रबंध करते हुए किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने तथा किसान मजदूरों पर दर्ज किए केस रद्द करने सहित विभिन्न माँगों को लागू करवाने के लिए धरने पर बैठे हैं। भाकियू उगराहां के प्रांतीय प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां ने मीडिया के हवाले से बताया, कि किसान हर परिस्थिति का सामाना करने के लिए डटे हुए हैं। अपनी माँगें पूरी होने के बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















