घर घर गांधी अभियान का 28 वाँ चरण सम्पन्न

0

20 अक्टूबर। राष्ट्रीय आन्दोलन फ्रंट का “घर-घर गांधी अभियान’ के तहत निःशुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम गोण्डा जनपद के दो कालेज “संगमा देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल” सुभागपुर तथा आरटीएम पी.जी. कालेज इटियाथोक में किया गया। नोटबुक वितरण में गरीब बच्चों को प्राथमिकता दी गयी‌।

नोटबुक वितरण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को राष्ट्रीय आन्दोलन फ्रंट और श्रीमद् राजचंद्र मिशन के बारे में एनएमएफ (नेशनल मूवमेंट फ्रंट) की ओर से संतोष कुमार द्वारा जानकारी दी गयी। बच्चों को आज़ादी के संघर्षों से अवगत कराया गया, साथ ही पढ़ने -लिखने के लिए प्रोत्साहित किया गया और संभावित मदद का आश्वासन भी दिया गया। वितरण कार्यक्रम में अरुण कुमार मिश्र, पवन शुक्ल, जितेन्द्र तिवारी आदि मुख्य सहयोगी रहे।

नोटबुक वितरण कार्यक्रम के लिए स्कूल प्रबंधक, स्टाफ और उत्साहित बच्चों ने एनएमएफ के अभिभावक सुज्ञान मोदी जी का तथा राष्ट्रीय संयोजक, डॉ सौरभ वाजपेयी का आभार जताया।

उल्लेखनीय है कि घर घर गांधी अभियान में श्रीमद् राजचंद्र आश्रम धरमपुर द्वारा रियायती मूल्य पर उपलब्ध करायी नोट बुक्स का नि:शुल्क वितरण श्रीनाथ मोदी सत् सेवा मिशन के सौजन्य से राष्ट्रीय आंदोलन फ्रंट के सेवारत कार्यकर्ताओं द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है। अभी तक लगभग पंद्रह हजार बच्चों तक यह अभियान पहुँच चुका है।

Leave a Comment