प्रयागराज में ब्लड प्लाज्मा की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने से मरीज की मौत

0

21 अक्टूबर। डॉक्टर भगवान का धरती पर दूसरा रूप है, अगर धरती पर डॉक्टर नहीं होते तो मानव जीवन संकट में पड़ जाता, इस तरह की बातें हम सुनते रहते हैं। किंतु कुछ कुंठित मानसिकता के डॉक्टरों ने अपने नैतिक कर्तव्यों को ताक पर रखकर मानवता को तार-तार कर दिया है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का है जहाँ से एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है। डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच जिले के ग्लोबल अस्पताल में ब्लड प्लाज्मा की जगह मौसम्बी फल का जूस चढ़ाए जाने से एक मरीज की मौत हो गई।

मामले में जाँच के आदेश दे दिए गए हैं, प्रारंभिक जाँच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया है। यहाँ के मरीजों को अब दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। मामला सोशल मीडिया में आने के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी जाँच के आदेश दिये हैं। वहीं डीएम और एसएसपी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया, कि प्रथम दृष्टया जाँच में पाया गया है कि मरीज को मौसम्बी का जूस नहीं बल्कि प्लाज्मा चढ़ाया गया है। एसएसपी प्रयागराज ने बताया कि इस संबंध में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे भी जिन लोगों के नाम जानकारी में आएंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment