टायलेट सीट चोरी के आरोप में भाजपा नेता ने दलित युवक को खंभे से बाँधकर पीटा, मुँह पर पोती कालिख

0

24 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में अपराध या अपराधियों के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का दम भरने के बावजूद सूबे में अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जबकि सूबा पहले ही अनुसूचित जातियों पर अत्याचार या अपराध के मामले में अव्वल है। इस बीच एक और घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कुछ लोगों ने एक दलित युवक को टॉयलेट सीट चुराने के आरोप में पीटा, उसके पूरे चेहरे पर कालिख पोती। यही नहीं, उसे गंजा करके गाँव में भी घुमाया गया। बताया जा रहा है, कि मंगलवार को स्थानीय बीजेपी नेता राधेश्याम मिश्रा और उनके दो सहयोगियों ने तीस वर्षीय दलित युवक राजेश कुमार को कथित तौर पर एक खंभे से बांध कर उसके चेहरे पर कालिख पोती और उसे खूब पीटा।

मीडिया के हवाले से पुलिस ने बताया, कि स्थानीय भाजपा नेता राधेश्याम मिश्रा और उनके दो साथियों ने मंगलवार को 30 वर्षीय मजदूर राजेश कुमार को कथित तौर पर एक खंभे से बांध दिया, उसके चेहरे पर कालिख पोती। इसके बाद युवक को पीटा गया। भाजपा नेता ने मजदूर पर जिले के हरदी इलाके में एक घर से टॉयलेट सीट चोरी करने का आरोप लगाया। मजदूर के साथ मारपीट करते, उसके चेहरे पर कालिख पोतते और उसके सिर को मुंडवाने का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस के मुताबिक, विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी भी मुख्य आरोपी स्थानीय बीजेपी नेता राधेश्याम मिश्रा फरार है।

Leave a Comment