उत्तर प्रदेश : दलित बेटियों के घर पहुँची बारात पर उच्चजाति के लोगों ने काटा बवाल

0

30 नवंबर। उत्तर प्रदेश के मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र के माधुरी कुंड में दलित जाति के युवकों की बारात निकलने पर उच्च जाति के कुछ ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। फिर ग्रामीणों और बारातियों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक ग्रामीण घायल हो गया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी पहुँच गए। घायल को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है, उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में माधुरी कुंड गाँव आता है। इस गाँव में ओमी रहते हैं। ओमी दलित समाज के व्यक्ति हैं। ओमी की दो पुत्रियों की शादी थी। सोमवार की रात ओल से बारात माधुरी कुंड पहुँची थी। बाराती गाँव में होकर बारात चढ़ा रहे थे। आरोप है, इसका कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। ईंट-पत्थर फेंके जाने लगे। झगड़े में ग्रामीण सुरेंद्र पाल सिंह घायल हो गया। सूचना मिलने पर सीओ राममोहन शर्मा, थानाध्यक्ष नितिन कसाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लेकर मंगलवार को शांति भंग में चालान कर दिया। इस मामले में सीओ राममोहन शर्मा ने बताया, माधुरी कुंड में बारात चढ़ाने के दौरान बारातियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ था। एक ग्रामीण को चोट आई है। अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

(‘मूकनायक’ से साभार)

Leave a Comment