4 जनवरी। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की मिलीभगत से दिल्ली देहात के 104 गाँवों के किसानों और अन्य ग्रामीणों की जमीन को गैरकानूनी तरीके से, स्वेच्छा के नाम पर, किसान और गाँव विरोधी शर्तों पर, पिछले चार साल से लगातार जमीन का रजिस्ट्रेशन दिल्ली विकास प्राधिकरण के ऑनलाइन पोर्टल को बार बार खोलकर किया जा रहा है, जबकि दिल्ली मास्टर प्लान 2021 का कार्यकाल समाप्त हो चुका है ।
स्वराज इंडिया दिल्ली देहात मोर्चा के अध्यक्ष राजीव यादव के अनुसार लैंड पूलिंग पॉलिसी आजाद भारत के इतिहास में दिल्ली के किसानों के साथ सबसे बड़ा धोखा है, वह भी चुनी हुई सरकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा धोखा है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों को बार-बार अनदेखा किया जा रहा है और दिल्ली सरकार किसानों की आवाज नहीं उठा रही है। इसके उलट सन् 2018 में लैंड पूलिंग पॉलिसी को पास करवाने पर हार्दिक बधाई स्वयं इनके दिल्ली देहात के विधायकों द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को दी गई, मतलब दिल्ली की दोनों ही सरकारों द्वारा दिल्ली के किसानों की जमीन को छीनने का घिनौना खेल मिलकर खेला जा रहा है।
राजीव यादव के अनुसार दिल्ली देहात के किसानों के हक दिलवाने के लिए बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को उपरोक्त समस्याओं के सकारात्मक समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया और राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल होकर उनको ये सब बातें भी बताई गईं कि हमारा संगठन पिछले लगभग दस सालों से दिल्ली देहात के किसानों और ग्रामीणों के साथ पदयात्रा करके, हस्ताक्षर अभियान चलाकर, गांव गांव जाकर नए स्मार्ट विलेज बसवाने की सामूहिक शपथ दिलाकर, किसान नेता योगेन्द्र यादव की उपस्थिति में 2016 से 2022 तक हर साल दिल्ली देहात के अलग अलग गांव दरियापुर खुर्द से लेकर रावता मोड़ जाफरपुर से पंडवाला कलां रामताल मंदिर से पपरावट गांव से खेड़ा डाबर तक किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसका सार्थक परिणाम सभी के सामने है कि किसानों ने अब संकल्प ले लिया है कि सरकार और डीडीए के झांसे में बिल्कुल नही आएंगे और अगर सरकार लैंड पूलिंग पॉलिसी को जबरन कानून बनाकर हमारी जमीन को छीनने का कानून बनाएगी तो समस्त दिल्ली देहात अपनी पूरी ताकत से इस लड़ाई को लड़ेंगे और जरूर जीतेंगे ।
राजीव यादव ने बताया कि राहुल गांधी ने दिल्ली देहात की समस्या को ध्यान से सुना और कहा कि कांग्रेस पार्टी इन न्यायसंगत मांगों का खुलकर समर्थन करती है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















