बेलसोनिका यूनियन की सदस्यता रद्द करने के विरोध में महिलाओं व बच्चों ने निकाला जुलूस

0

13 जनवरी। प्रगतिशील महिला केंद्र और बेलसोनिका मजदूरों के परिवारों की महिलाओं व बच्चों ने शुक्रवार को दोपहर गुड़गांव लघु सचिवालय तक जुलूस निकाल कर एक माँगपत्र उपायुक्त को सौंपा। यह जुलूस बेलसोनिका प्रबंधन द्वारा बेलसोनिका यूनियन की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई के विरोध में, खुली-छिपी छंटनी के विरोध में और बेलसोनिका यूनियन के लंबित मामलों के समाधान के लिए निकाला गया।

विदित हो कि हरियाणा के मानेसर स्थित ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी बेलसोनिका के मजदूर यूनियन(बेलसोनिका ऑटो कंपोनेंट कर्मचारी यूनियन) को ठेका मजदूर को यूनियन की सदस्यता देने के कारण बीते 3 जनवरी को यूनियन की सदस्यता रद्द करने का नोटिस मिला था।

यह नोटिस 28 दिसंबर को श्रम विभाग की ओर से जारी किया गया था। दरअसल, बेलसोनिका यूनियन ने कंपनी में काम करने वाले एक अस्थायी/ठेका मजदूर केशव राजपूत को 14 अगस्त 2021 को यूनियन की सदस्यता दी थी।इसके कारण श्रम आयुक्त ने यह नोटिस जारी किया। मामला तब सामने आया, जब यूनियन ने साल 2022 में दाखिल किए गए आयकर रिटर्न में उसका नाम दर्ज किया। इसके अलावा कंपनी में स्थायी और अस्थायी मजदूरों की छंटनी लगातार जारी है, जिसको लेकर मजदूरों ने कई बार प्रदर्शन भी किए हैं।

बेलसोनिका यूनियन की इस लड़ाई का समर्थन प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ने किया है। गुड़गांव में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की अगुवा नेता रीना ने बताया, कि बेलसोनिका प्रबंधन लगातार मनमानी कर रहा है, जिसका शिकार मजदूरों को होना पड़ रहा है। उनका कहना है कि प्रबंधन के इस बर्ताव का सीधा प्रभाव मजदूरों के परिवारवालों पर पड़ता है। इसलिए प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ने मजदूरों के समर्थन में और प्रबंधन के तानाशाही रवैये के खिलाफ जुलूस निकालने का ऐलान किया है।

Leave a Comment