5 फरवरी। देश में दलित उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला तेलंगाना के विकाराबाद जिले के देवानूर गाँव का है, जहाँ दलित समुदाय के लोगों द्वारा डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगाने पर हिंदू वाहिनी ने इसका विरोध किया। हिंदू वाहिनी वाले वहाँ छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने की योजना बनाने लगे। इस दौरान हिंदू वाहिनी के सदस्यों ने गाँव के ही दलित व्यक्ति नरेश की पिटाई कर दी। पीड़ित नरेश ने मीडिया के हवाले से बताया, कि मेरे भाई प्रेम ने मुझे बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने प्रेम को भी पीटना शुरू कर दिया। हमारी जाति मडिगा का नाम लेकर गंदी गालियां भी दीं।
‘मूकनायक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जब पीड़ित दलित युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। युवकों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद गाँव के लोगों ने यलाल थाने के बाहर धरना देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के जरिये बताया कि यलाल थाने में 9 लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करके उचित कार्रवाई के निर्देश दे दिये गये हैं।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.